कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईस्ट बंगाल म्यूजियम के उद्घाटन के मौके पर बड़ा ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने मंच पर जाने से पहले खेल मंत्री अरूप विश्वास के फोन पर किसी से बात कर रही थीं। उस समय समझ नहीं आ रहा था कि मामला क्या है। बाद में जब ममता ने भाषण दिया तो उन्होंने खुद खुलासा किया। ममता ने कहा, “मैं जो कहती हूं, वही करती हूं। बंगाल में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी।”
उसके बाद ममता ने कहा, ‘मैं अरूप के फोन से शिक्षा मंत्री से बात कर रही थी। मैंने कहा, हमारे पास बहुत कुछ है, कोई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नहीं है। हम एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाएंगे।’
ममता ने ईस्ट बंगाल के फायनेंसर ईमामी समूह से इस संबंध में सरकार के साथ खड़े होने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि टेक्नो इंडिया ग्रुप चुंचूड़ा में खेल विश्वविद्यालय स्थापित कर रहा है लेकिन हम एक सरकारी पहल करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कैसे यह खेल विश्वविद्यालय खेल के पूरे क्षेत्र को बेहतर बना सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जमीन की देखभाल भी करेगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ईस्ट बंगाल क्लब में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने कहा कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को भी 50 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।