आसनसोल(संवाददाता) ब्रह्मण समाज के राष्ट्रीय संगठन ” विप्र सेना “ ने काफी कम समय में देश के कई राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में भी अपना कदम रखा दिया है। इसी के साथ विप्र सेना पश्चिम बंगाल की प्रथम शाखा आसनसोल को होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम का अयोजन बराकर के कल्याणेश्वर रोड स्थित अग्रेशन भवन के सभागार में विप्र सेना के पश्चिम बंगाल प्रभारी वेदप्रकाश जोशी,झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री रितेश शर्मा व बराकर ओ सी राजशेखर मुखोपाध्याय के द्वारा सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष वैदिक मन्त्रों चारण के साथ दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।विप्र सेना के पश्चिम बंगाल प्रभारी वेदप्रकाश जोशी एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री रितेश शर्मा के द्वारा आसनसोल बराकर के अध्यक्ष मिलान शर्मा (मोनू) को मनोनीत किया गया।
इस दौरान बंगाल प्रभारी वेदप्रकाश जोशी ने कहा कि विप्र सेना ब्राह्मणों के साथ सर्वसमाज के हितार्थ एक सजग प्रहरी के रूप में देश भर में काम कर रही है। भगवान परशुराम ने अत्याचार के खिलाफ लड़ाईयां लड़ी व अत्याचारियों का समूल नाश किया। हम श्रीपरशुराम के आदर्शों पर चलते हुए पीड़ित, वंचित, शोषित वर्ग के लिये मुखरता से आवाज उठायेंगे चाहे वे किसी भी जाति वर्ग के हों। विप्र सेना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उस के उत्थान के लिए कार्य करता है।
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री रितेश शर्मा ने कहा कि हम सभी भगवान परशुराम की संतान है। विप्र सेना राष्ट्रीय स्तरीय संगठन है विप्र सेना की गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालित एवं विस्तृत आकर ले रही है।
इस दौरान स्वनामधन्य डॉक्टरो व ब्रह्मण समाज के बराकर, कुल्टी, नियामतपुर,आसनसोल आस पास के के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हो कर ब्रह्मण समाज की एकता और अनुशासन का परिचय दिया।