कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पहले से गिरफ्तार हैं। अब मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अणुव्रत मंडल का नाम भी इस मामले से जुड़ गया है। आरोप है कि उनकी बेटी सुकन्या मंडल को गैरकानूनी तरीके से शिक्षक की नौकरी दी गई है। अधिवक्ता फिरदौस शमीम ने न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की एकल पीठ में यह याचिका लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि जिस तरह से शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी को गैरकानूनी तरीके से नियुक्त करने की वजह से सस्पेंड किया गया है ठीक उसी तरह से मंडल की बेटी को भी सस्पेंड किया जाना चाहिए। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि भ्रष्टाचार और मनमानी का आलम ऐसा था कि और अणुव्रत मंडल की बेटी शिक्षक के तौर पर नियुक्त होने के बाद आज तक स्कूल नहीं गई। हाजिरी खाता उसके घर आता था और वही पर वह साइन कर देती थी। न्यायमूर्ति गांगुली ने याचिका को स्वीकार कर लिया है इस पर जल्द सुनवाई होगी।