रानीगंज(संवाददाता):विश्व गुरु भारत राष्ट्रीय कांफ्रेंस जो मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर में आयोजित हुई पूरे भारतवर्ष के एक सौ से ज्यादा प्रतिभाओं को आमंत्रित किया गया था। प्रतियोगियों द्वारा अपने अपने राज्य में बेहतर सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उन्हें सम्मानित किया गया एवं पश्चिम बंगाल राज्य के दुर्गापुर शहर के रहने वाली सिख समाज की प्रतिभावान छात्रा जसप्रीत कौर को राष्ट्रीय प्रेरणा अवार्ड 2022 से नवाजा गया। उनकी उपलब्धि देखकर कार्यक्रम में उपस्थित भारत के प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में निर्णायक मंडली के पदाधिकारियों ने प्रतियोगियों का चयन किया। जसप्रीत कौर की मां अमरजीत कौर एवं पिता सरदार अमरजीत सिंह अपनी पुत्री की उपलब्धि पर बहुत खुश है एवं कहा कि भारत स्तर की कई गुरमत प्रतियोगिताओं में उन्हें कई बार पुरस्कार मिल चुका है विश्व के सबसे बड़ी गुरमत क्विज प्रतियोगिता में भी पूरे भारतवर्ष में उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। अपने समाज के बच्चों को गुरमत के प्रति जोड़ने का काम पिछले कई वर्षों से उसकी बेटी कर रही है। ऑनलाइन के माध्यम से पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के विभिन्न शहरों में रहने वाले सिख बच्चों को गुरमत की शिक्षा दे रही है। जसप्रीत के भाई दलवीर सिंह बहन प्रीति कौर एवं भाभी सतनाम कौर सभी जसप्रीत की उपलब्धि पर गर्व कर रहे हैं।