रानीगंज(संवाददाता):रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सहयोग से, रविवार को ऊर्जा प्राणिक हीलिंग सेंटर दुर्गापुर के साथ संयुक्त रूप से मिलकर फ्री प्राणिक हीलिंग कैंप का आयोजन किया। यह अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा आशा टोडाणी, सुमन झुनझुनवाला मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। इनके अलावा चेंबर के अध्यक्ष अरुण भारतीय, सचिव मनोज केसरी, रोहित खेतान, विजय खेतान, आरपी खेतान तथा रानीगंज के विशिष्ट उद्योगपति और समाजसेवी उपस्थित रहें। इस मौके पर रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्रकूट मंडल को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा प्राणिक हीलिंग सेंटर की गुरु मोनिका बुथरा , एवं पारुल बाजोरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को प्रशिक्षण दिया।