कोलकाता । आगामी गुरुवार 11 अगस्त को रक्षाबंधन के उपलक्ष में पश्चिम बंगाल सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है। इसके पहले पश्चिम बंगाल के सरकारी कैलेंडर में रक्षाबंधन पर छुट्टी का जिक्र नहीं था। इसलिए इस बार पहली बार है जब राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार का यह फैसला महत्वपूर्ण है। 11 अगस्त को राज्य सरकार के सभी सरकारी विभागों के साथ सरकारी सहायता प्राप्त दफ्तरों में छुट्टियां रहेंगी। नगर पालिका और नगर निगम भी बंद रहेंगे राज्य सरकार के सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां होंगी। इस छुट्टी की घोषणा के साथ ही अगले सप्ताह सरकारी कर्मचारियों को लगातार पांच दिनों की छुट्टी मिल जाएगी। गुरुवार को रक्षा बंधन है। उसके बाद 13 और 14 अगस्त को शनिवार और रविवार है। 15 अगस्त को सोमवार स्वतंत्रता दिवस की वजह से पहले से ही छुट्टी घोषित है। सरकारी कर्मचारी अगर 12 अगस्त को अतिरिक्त छुट्टी लेते हैं लगातार पांच दिनों की छुट्टी उन्हें मिल जाएगी।