कोलकाता । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य के बड़े नेता पार्थ चटर्जी के दिन अब प्रेसिडेंसी सेंट्रल जेल में गुजरेंगे। वहीं उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी अलीपुर सेंट्रल जेल ले जाई गई हैं। शुक्रवार को बैंकसाल कोर्ट की विशेष अदालत ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है जिसके बाद पुलिस ने उन्हें प्रिजन वैन में बैठा कर जेल पहुंचाया है। न्यायालय में पेशी के दौरान दोनों के अधिवक्ताओं ने काफी कोशिश की थी कि इन्हें बेल मिल जाए लेकिन ईडी के तर्कों के सामने दोनों के अधिवक्ताओं की एक न चली। कोर्ट ने दोनों को आगामी 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने वहीं से दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया था। बाहर निकालकर दोनों को प्रिजन वैन में बैठाया गया और वहां से पार्थ को प्रेसीडेंसी जेल में और अर्पिता को अलीपुर महिला जेल में ले जाया गया है। यही उनकी रात गुजरने वाली है। जानकारों का कहना है कि अगर दोनों की सेहत नहीं बिगड़ती है तो बहुत हद तक संभव है कि 18 अगस्त तक इसी जेल में दोनों रहें। इन से जेल में ही ईडी के अधिकारियों को पूछताछ करने की इजाजत मिल चुकी है।
उल्लेखनीय है कि दोनों को 23 जुलाई को ईडी के हाथों गिरफ्तार किया गया था। अर्पिता के घर से अब तक 50 करोड़ नगद चार करोड़ 31 लाख के सोने चांदी के गहने, अन्य सामान तथा विदेशी मुद्रा और मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।