कोलकाता : बड़ाबाजार के वार्ड 42 में फ्री वैक्सिन शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे करीब 370 लोगो को निःशुल्क टीका लगाया गया।महिलाओ एवं मजदूरों को प्राथमिकता दी गई एवं लोगो से वैक्सिन लेने का आग्रह किया गया। शिविर के संयोजक वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा द्वारा लॉयन्स कल्ब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3221b,3221b लॉयन्स क्लब ऑफ कोलकाता सक्षम एवं कॉटन स्ट्रीट यंग बॉयज क्लब के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया।आयोजन में उपस्थित हुए सभी गणमान्य लोगों ने जनसेवा की इस मुहिम के लिए शिविर संयोजक पार्षद महेश शर्मा की प्रशंसा की एवं कहा कि हमारे नजदीक के लोगो को वैक्सिन शिविर तक लाने में हमे भी अपना अपना योगदान देना चाहिए।कोरोना को हराने में वैक्सिन ही सहयोगी हैं।आगामी दिनों में और भी कई शिविरों में लोगो को वैक्सिन दी जाएगी।
वार्ड 42 में सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित इस शिविर में
मोके पर गोरधन निंगानिया,नरेन्द्र रूईया,मनोज लोहारिवाला ,त्रिलोक अग्रवाल,अनिला खान,गुड़ु खान,पवन शर्मा,विजय निंगनिया सहित कई गणमान्य लोगो ने शिविर में लोगो का मनोबल बढ़ाया,शिविर की सफलता के लिए राजू सरावगी,राजेश अग्रवाल,जयप्रकाश पांण्डेय,अनूप सिंह, रविन्द्र सिंह,पिताम्बर कामत, संजय सिंह,अभिषेक आसोपा,मनोज तिवारी,दीपक शर्मा,गौरव रेखी,रोहित शर्मा,गोरेलाल शर्मा सहित संस्था के सभी सदस्य सक्रिय थे।