कोलकाता । राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक तापस रॉय ने पार्थ चटर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चटर्जी द्वारा अपने खिलाफ साजिश रचे जाने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि सच्चाई यही है कि पार्थ ने सभी के साथ जीवन भर साजिश किया इसीलिए उन्हें हर जगह साजिश नजर आ रहा है। अगर उनके साथ किसी तरह की कोई साजिश हुई है तो उन्हें केंद्रीय एजेंसियों अथवा कोर्ट को बताना चाहिए कि किस तरह की साजिश रची गई है और किसने साजिश रची है।
दरअसल कुछ दिनों पहले ईएसआई जोका अस्पताल में पेशी के दौरान पार्थ चटर्जी ने दावा किया था कि उनके साथ साजिश हुई है और पैसे से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों और अथवा भाजपा के नेताओं पर इसका आरोप नहीं लगाया था जिसके बाद इस बात के दावे किए जा रहे थे कि उनका इशारा तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की ओर रहा है। इसी बारे में सवाल पूछे जाने पर तापस राय ने कहा कि लंबे समय से पार्थ चटर्जी साजिश ही करते रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि आखिर उनके खिलाफ साजिश किया किसने। मीडिया को नहीं बता सकते तो उन्हें कोर्ट या केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को पूछताछ के दौरान यह बात बता देनी चाहिए।