कोलकाता । शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की संपत्ति की तलाश में गुरुवार को रवींद्र सरोवर थाने पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, वे पांडितया रोड स्थित फोर्ट ओएसिस की तलाशी से पहले थाने आए थे।
इसके पहले फ्लैट में तलाशी के दौरान ईडी अधिकारियों के हाथ कुछ खास नहीं लगा था जिसके बाद नए सिरे से जांच पड़ताल चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की संभावना है जिस पर ईडी अधिकारियों की नजर है। पुलिसकर्मियों से यह भी समझा गया है कि इस फ्लैट में रहने वालों के बारे में थाने को जानकारी दी गई थी या नहीं।
केंद्रीय बलों के जवानों को तैनात कर तलाशी अभियान शुरू हो गया है। अभी तक कुछ खास नहीं मिला है।