हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस नियमित संचालन के लिए तैयार

कोलकाता, 19 जनवरी 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधुनिक रेल नेटवर्क के विजन के अनुरूप, 17 जनवरी 2026 को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा-कामाख्या के बीच झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 27575/27576 हावड़ा-कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का नियमित संचालन पूर्वोत्तर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। कामाख्या छोर से 22 जनवरी और हावड़ा से 23 जनवरी 2026 से यह ट्रेन चलेगी, जो यात्रियों को आधुनिक, कुशल और आरामदायक सफर प्रदान करेगी। बढ़ती यात्री मांग को पूरा करने के उद्देश्य से यह नई ट्रेन पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के बीच संपर्क बढ़ाएगी।

27576 कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस 22 जनवरी 2026 से प्रतिदिन (बुधवार को छोड़कर) शाम 6:15 बजे कामाख्या से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, 27575 हावड़ा-कामाख्या ट्रेन 23 जनवरी से प्रतिदिन (गुरुवार को छोड़कर) शाम 6:20 बजे हावड़ा से चलेगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन बांदेल, नबद्वीप धाम, कटवा, आजिमगंज, न्यू फारक्का, मालदा टाउन, अलुआबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरदुआर, न्यू बोंगाईगांव और रंगिया स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में पूरी तरह वातानुकूलित कोच होंगे।

यह ट्रेन यात्रा में समय कम लगेगा और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसमें एर्गोनॉमिक बर्थ, भरपूर सामान स्थान, आधुनिक शौचालय, दिव्यांगजन-अनुकूल सुविधाएं, स्थानीय व्यंजन, मॉड्यूलर पैंट्री, उन्नत कीटाणुनाशक तकनीक शामिल हैं। स्वदेशी कवच सिस्टम, उन्नत अग्नि सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी से यह सुरक्षित और विश्वस्तरीय सफर सुनिश्चित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *