
आसनसोल। कोलकाता में आई-पैक (I-PAC) के दफ्तर पर ईडी की रेड के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने पुरे राज्य जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इसका असर आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत बामना मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर देखने को मिला, जहां तृणमूल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। तृणमूल कांग्रेस की ओर से किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रदर्शन के कारण करीब 30 मिनट तक हाईवे जाम की स्थिति बनी रही, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता में आई-पैक के दफ्तर पर ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए केंद्र सरकार और जांच एजेंसी पर निशाना साधा। मौके पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी के कारण इलाके में तनाव का माहौल भी देखा गया। हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हुई और यातायात धीरे-धीरे बहाल कर दिया गया।
