
आसनसोल। आसनसोल बर्नपुर के हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आठ नंबर बस्ती क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी हाई स्कूल में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर छात्रों में जहां भारी आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं विद्यार्थियों के अभिभावक भी नाराज़ नजर आ रहे हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ युवक स्कूल परिसर में प्रवेश कर बेल्ट से एक छात्र की पिटाई करने लगे। बताया जा रहा है कि यह मामला एक लड़की से जुड़ा हुआ है। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस तरह की घटना के विरोध में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अभिभावकों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से स्कूल की छवि धूमिल हो रही है और छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन और हेड मास्टर का कहना है कि यह घटना स्कूल परिसर के बाहर की है, स्कूल के अंदर किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है।
फिलहाल इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है और छात्र व अभिभावक मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
