
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 14 के छूतार डांगा में 600 ग्रामीणों ने भाजपा का दामन थामा।भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में लोगों ने भाजपा में आस्था व्यक्त की। स्थानीय लोगों का कहना है कि कृष्णा प्रसाद लगातार इलाके के गरीब, बेसहारा, वंचित और जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनते हैं और समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण जैसे राहत कार्य युद्ध स्तर पर कर रहे हैं, जिससे लोगों में उनके प्रति भरोसा और समर्थन बढ़ा है। छूतार डांगा के ग्रामीणों, विशेषकर आदिवासी एवं संथाली समाज के लोगों ने कृष्णा प्रसाद के सामने अपनी गंभीर समस्याएं रखीं। इनमें गांव में सड़क की कमी, पीने के पानी की समस्या, गंदे तालाब, शौचालय की अनुपलब्धता और सुरक्षित आवास का अभाव प्रमुख हैं। कृष्णा प्रसाद ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे इन बुनियादी मुद्दों के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से राज्य में सत्ता में रही टीएमसी सरकार बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और दबंगई के कारण जनकल्याण के कार्य प्रभावित हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछले 33 वर्षों से समाजसेवा से जुड़े हैं और तमाम बाधाओं के बावजूद मरते दम तक यह कार्य जारी रखेंगे। कृष्णा प्रसाद ने विश्वास जताया कि वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और तब लोक कल्याण के कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा। उनके इस संकल्प और कार्यशैली से प्रभावित होकर छूतार डांगा के करीब 600 ग्रामीणों ने भाजपा का झंडा थामा। इस कार्यक्रम में विजय प्रकाश सहित कृष्णा प्रसाद की पूरी टीम मौजूद रही। इलाके में इस घटनाक्रम को आगामी चुनावों से पहले भाजपा के लिए बड़ी मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।
