
आसनसोल।आसनसोल–चित्तरंजन मार्ग पर कालीतला रेल क्रॉसिंग के समीप रविवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। ‘राधिका’ नामक यात्रियों से भरी बस एमएसपीएल गेट के पास आगे चल रहे ट्रक से पीछे से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी। ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से बस चालक संतुलन नहीं संभाल सका और जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा खिड़कियों के शीशे टूट गए।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। सूचना मिलते ही सालानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
