नए साल के जश्न के बीच युवा तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार

रायगंज, 01 जनवरी । पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत रायगंज में बुधवार रात युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नब्येंदु घोष (37) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार रात को ही दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना रायगंज के मोहनबाटी बाजार संलग्न इलाके की है। बुधवार की रात नब्येंदु अपने घर के पास दोस्तों के साथ ‘न्यू ईयर इव’ की पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल नब्येंदु को तुरंत रायगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके सीने पर गोली लगने के गहरे निशान पाए गए हैं।

नब्येंदु की मां ने रोते हुए बताया, “बुधवार रात को वह मुझे गले लगाकर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ बोलकर घर से निकला था। वह इन दिनों पार्टी के कार्यक्रमों में कम सक्रिय था और अपनी दुकान पर ध्यान दे रहा था। उसे साजिश के तहत मारा गया है।” वहीं, उनके पिता प्रणब कुमार घोष ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर इस दुश्मनी की वजह क्या है।

चूंकि राज्य में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में एक सक्रिय युवा नेता की हत्या से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शहर तृणमूल अध्यक्ष शिवशंकर राय चौधरी ने इसे एक गहरा राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। नब्येंदु राजनीतिक रूप से सक्रिय था, हमें अंदेशा है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। हम निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।”

रायगंज थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके आधार पर रात में ही दो लोगों को दबोच लिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया आग्नेयास्त्र भी जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *