
कोलकाता, 1 जनवरी 2026 (शुभ घोष) : तृणमूल कांग्रेस के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर कोलकाता के 45 नंबर गिरिश पार्क के सामने पश्चिम बंगाल महिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री स्मिता बक्सी के नेतृत्व में शीतकालीन कंबल वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के युवा नेता सौम्य बक्सी, संजय बक्सी, तृणमूल नेता सुशांत घोष, रतन बनिक, रघुनाथ आग्रवाल, प्रदीप मजुमदार, द्वारका सिंह, इलोरा साहा, स्वप्ना दास सहित बड़ी संख्या में तृणमूल नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस के नेतागण उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए, जो सर्दी के मौसम में उनकी सहायता करेंगे। स्मिता बक्सी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है। स्थापना दिवस पर यह पहल पार्टी की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है। उत्तर कोलकाता में सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया!

