
कोलकाता, 01 जनवरी । नववर्ष के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर देश-प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में सभी से हमेशा मुस्कुराते रहने और नए साल को खुशी के साथ मनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा कि यह खुशी और उल्लास का दिन है और सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई। उन्होंने बताया कि इस खास मौके पर वह अपने द्वारा लिखा और स्वरबद्ध किया गया एक गीत सभी के साथ साझा कर रही हैं। इस गीत को प्रसिद्ध गायक इंद्रनील सेन ने अपनी आवाज़ दी है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक अलग पोस्ट में पवित्र कल्पतरु उत्सव के अवसर पर भी सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था और विश्वास का प्रतीक है और इस पावन अवसर पर वह सभी के सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।
ममता बनर्जी के इन संदेशों को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने साझा किया और नववर्ष के साथ-साथ कल्पतरु उत्सव की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।
