
जामुड़िया। पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की ओर से रविवार को जामुड़िया के जोबा ग्राम दुर्गामंदिर प्रांगण के पास संविधान रचैता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के प्रणयन दिवस का पालन किया गया।इस दौरान बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।कार्यक्रम के दौरान जोबा गांव से बाउरी समाज के राज्य अध्यक्ष सीमांतो बाउरी के नेतृत्व में एक जुलूस का आयोजन किया गया जो सभा स्थल के पास पहुंच सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति के राज्य अध्यक्ष सीमांतो बाउरी ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर लोगों में समानता पर विश्वास करते थे।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने दबे,कुचले तथा वंचित लोगों की आवाज बनकर उन्हें अधिकार दिलाने की दिशा में अस्वमरणीय योगदान दिया है।बाबा साहेब द्वारा लिखे गए संविधान से पूरा देश चलता है इसलिए सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षा तथा सभी को समानता का अधिकार मिल सके यही बाबा साहेब का मुख्य उद्देश्य रहा।इस दौरान पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति के जिला सचिव लखीकांतो बाउरी,ग्वाला समाज उत्थान समिति के राज्य अध्यक्ष नयन गोप,भूमिपुत्र अधिकार मंच के जिला सचिव निताई बाउरी,सुवर्ण शिक्षा समिति की जिला सचिव ललिता बाउरी,जामुड़िया विधानसभा संयोजक प्रतिमा बाउरी,पश्चिम बंग बाउरी समाज के जामुड़िया विधानसभा संयोजक आकाश बाउरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
