
कोलकाता, 7 दिसंबर 2025 — यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता और कामाख्या के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस विशेष ट्रेन के चलने से कुल मिलाकर 1440 बर्थ् उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे सफर करने वाले लोग आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे।
नयी 05694 कामाख्या-कोलकाता स्पेशल ट्रेन कामाख्या से 8 दिसंबर को सुबह 5:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 00:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं, इसका रिटर्न फ्लाइट 05695 कोलकाता-कामाख्या स्पेशल ट्रेन 9 दिसंबर को कोलकाता से रात 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 10:05 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
इस ट्रेन के मार्ग में बंडेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज व मालदा टाउन स्टेशन प्रमुख पड़ाव होंगे, जो पूरी तरह से ईस्टर्न रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन में स्लीपर क्लास और एयर कंडीशंड (एसी) दोनों प्रकार की बर्थ्स उपलब्ध होंगी।
रेलवे प्रशासन ने इस विशेष ट्रेन में टिकट बुकिंग को सरल बनाने के लिए पीआरएस काउंटर और इंटरनेट दोनों के माध्यम से बुकिंग की सुविधा प्रदान की है। 05695 कोलकाता-कामाख्या की टिकटें अब ऑनलाइन तथा रेलवे रिजर्वेशन काउंटरों पर उपलब्ध हैं।यह कदम खासतौर पर उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है जो कामाख्या या कोलकाता के बीच यात्रा के लिए नियमित ट्रेन में सीट न मिलने से परेशान थे। रेलवे का कहना है कि यात्री इस सुविधा का लाभ उठाकर आरामदेह और सुगम यात्रा कर सकेंगे।
