शिल्प बचाओ, नौकरी बचाओ, जिला बचाओ एवं बंगाल बचाओ अभियान के तहत सीटू की तीन दिवसीय पदयात्रा शुरू

जामुड़िया। सीटू द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “शिल्प बचाओ, नौकरी बचाओ, जिला बचाओ एवं बंगाल बचाओ” अभियान के तहत रविवार सुबह विशाल पदयात्रा की शुरुआत हुई। यह पदयात्रा जामुड़िया के पुनियाटिह से प्रारंभ होकर जामुड़िया बाजार होते हुए आखलपुर के रास्ते नीमा डांगा पहुंची। दोपहर में संक्षिप्त ठहराव के बाद पदयात्रा पुनः शिवडांगा से शुरू हुई और नीघा कोलियरी होते हुए रोटी–बाटी मार्ग पर आगे बढ़ी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहला दिन यहीं समाप्त हुआ। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया तथा रोजगार सुरक्षा व उद्योग संरक्षण की मांगों को जोरदार ढंग से उठाया। इस मौके पर महिला नेत्री मिनाक्षी मुखर्जी, सीपीआईएम पश्चिम बर्धमान जिला कमिटी के सचिव गौरांग चटर्जी,सीटू के जिला सचिव प्रवीर मंडल, बस्ती उन्नयन कमिटी के जिला सचिव संजय प्रमाणिक, माकपा नेता तापस कवि, मनोज दत्ता, एमडी कलीमुद्दीन, सुमित कवि, विकास यादव, बुद्धदेव रजक,भरत पासवान, महिला नेत्री कृष्णा भट्टाचार्य, सुभाष बाउरी, कुंतल चटर्जी,सुभीषीश बनर्जी, एमडी कयुम, मुन्ना अहीर समेत सैकड़ो की संख्या मे समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *