हावड़ा से दो विशेष ट्रेन सेवाएं, 3100 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध

कोलकाता, 7 दिसंबर 2025। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने हावड़ा से दो विशेष ट्रेन सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों से करीब 3100 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराए जाएंगे।पहली ट्रेन, ट्रेन नंबर 04808, हावड़ा से जोधपुर के लिए विशेष एकतरफा ट्रेन है, जो 9 दिसंबर को रात 11 बजे हावड़ा से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 11:50 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशन पर रुकाव करेगी। इसमें जनरल सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और एयर कंडीशन्ड कोच उपलब्ध होंगे।

दूसरी विशेष ट्रेन जोड़ी हावड़ा और नई दिल्ली के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 04462 नई दिल्ली से 7 दिसंबर को शाम 6:15 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी और अगले दिन रात 11:30 बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 04461 हावड़ा से 9 दिसंबर को रात्रि 1:30 बजे नई दिल्ली के लिए चलेगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकती है तथा इसमें एयर कंडीशन्ड कोच होंगे।

04808 और 04461 विशेष ट्रेनों की बुकिंग पीआरएस काउंटर और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है। यात्रियों को जल्द बुकिंग करने का सुझाव दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *