
जामुड़िया। ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी में कार्यरत कर्मियों को संडे देने की मांग करते हुए रविवार को तृणमूल कांग्रेस की श्रमिक संगठन केकेएससी के बैनर तले ईसीएल कर्मियों द्वारा हाजरी नहीं करते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया गया।वही न्यू केंदा कोलियरी के श्रमिकों के मांगो का समर्थन करते हुए ईसीएल केंदा एरिया के बाकी सभी कोलियरी तथा ओसीपी में भी केकेएससी के बैनर तले काम बंद कर दिया गया।न्यू केंदा कोलियरी एजेंट कार्यालय गेट के पास विक्षोभ प्रदर्शन का नेतृत्व दे रहे केकेएससी के न्यू केंदा कोलियरी शाखा कमेटी सचिव देवाशीष चटर्जी ने कहा कि केंदा एरिया द्वारा उत्पादन किए जाने वाले कोयला का 70 प्रतिशत उत्पादन न्यू केंदा ग्रुप ऑफ माइनस द्वारा किया जाता है।वही ऐसे में न्यू केंदा कोलियरी के श्रमिक संडे सुविधा से क्यों वंचित रहेंगे?उन्होंने कहा कि पूरे केंदा एरिया के सभी कोलियरी तथा ओसीपी में न्यू केंदा कोलियरी में सबसे कम श्रमिक संख्या है।इसके बावजूद न्यू केंदा ओसीपी के श्रमिक संडे से वंचित है।उन्होंने कहा कि न्यू केंदा कोलियरी में कुल श्रमिक संख्या 141 है जिसमें से महज 120 लोगों को संडे दिया जाता है।वही ईसीएल प्रबंधन द्वारा फरमान जारी किया गया कि अब केवल 100 श्रमिकों को संडे दिया जाएगा जिसके बाद श्रमिकों में आक्रोश व्याप्त है।उन्होंने कहा कि जब तक सभी श्रमिकों को संडे हाजरी नहीं दिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि सप्ताह के सभी छः दिन काम किया जाएगा लेकिन जब तक सभी 141 श्रमिकों को संडे नहीं दिया जाएगा तब तक संडे को हाजरी नहीं करते हुए काम नहीं किया जाएगा।आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे न्यू केंदा कोलियरी मैनेजर संजय मंडल,पर्सनल मैनेजर गुरुचरण निखंडिया,एडिशनल पर्सनल मैनेजर रामप्रकाश मुर्मू को बैरंग लौटना पड़ा।मालूम हो कि केकेएससी के बैनर तले चलाए जा रहे आंदोलन के कारण ईसीएल केंदा एरिया के न्यू केंदा ओसीपी,लोअर केंदा कोलियरी, छोरा 7/9 पीट कोलियरी,छोरा 10 पीट कोलियरी,छोरा ब्लॉक इंकलाइन,शंकरपुर ओसीपी,सीएल जामबाद ओसीपी आदि में उत्पादन ठप रहा जिससे ईसीएल को करोड़ों का नुकसान हो रहा।वही समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी रहा तथा उत्पादन कार्य बाधित रहा।
