
खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 17 नवंबर । भारतीय रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से देशभर के स्टेशनों को आधुनिक, सुरक्षित और भविष्य के अनुरूप विकसित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। यह योजना केवल स्टेशनों के उन्नयन तक सीमित नहीं है, बल्कि यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने की व्यापक दृष्टि रखती है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के 72 स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है।
इसी पहल के तहत ओडिशा के मयूरभंज जिले में खड़गपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले बारीपदा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास तेजी से किया जा रहा है। जिला मुख्यालय होने के साथ-साथ सिमलीपाल टाइगर रिजर्व जैसे पर्यटन स्थलों के लिए प्रवेश द्वार होने के कारण बारीपदा स्टेशन क्षेत्र के यात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पुनर्विकास के बाद यह स्टेशन न केवल सुविधाजनक होगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।
काम पूरा होने के बाद स्टेशन पर जिन आधुनिक सुविधाओं का लाभ यात्रियों को मिलेगा, उनमें शामिल हैं— नया आधुनिक स्टेशन भवन, नया बुकिंग काउंटर एवं दिव्यांगजन बुकिंग सुविधा, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, रैंप, वाटर बूथ और पार्किंग क्षेत्र, दिव्यांगजनों के लिए टैक्टाइल टाइल्स, नया प्लेटफॉर्म शेल्टर और प्लेटफॉर्म सर्फेसिंग, विस्तृत पार्किंग क्षेत्र और सर्कुलेटिंग एरिया, नया वेटिंग रूम और वाटर बूथ, प्लेटफॉर्म पर बैठने की उन्नत व्यवस्था, एटीवीएम, नए प्रवेश एवं निकास द्वार, स्थानीय कला और संस्कृति का प्रदर्शन, आधुनिक ट्रेन इंडिकेटर और कोच इंडिकेटर बोर्ड है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित होता बारीपदा स्टेशन भविष्य में यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और आकर्षक स्वरूप प्रदान करेगा।
