
कोलकाता, 17 नवंबर । तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय के गंभीर आरोपों के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने सोमवार को अचानक कोलकाता लौटकर राजभवन में सघन तलाशी का आदेश दिया।
राज्यपाल के निर्देश पर कोलकाता पुलिस, सीआरपीएफ, राजभवन थाना, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम ने पूरे राजभवन परिसर की गहन जांच की। इस तलाशी अभियान का नेतृत्व स्वयं राज्यपाल ने किया। अभियान के बाद उन्होंने बताया कि कहीं भी गोली या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई।
डॉ. बोस ने कहा कि राज्य और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर सनीफर डॉग और बम विशेषज्ञों की मौजूदगी में तलाशी की, ताकि जनता के सामने सच्चाई स्पष्ट की जा सके।
राज्यपाल ने कहा कि यदि कल्याण बंद्योपाध्याय अपने आरोपों को निराधार मानते हैं तो जनता से क्षमा मांग सकते हैं। इसके लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है। राज्यपाल ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में क्षमा नहीं मांगी गई तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
