पूर्व मेदिनीपुर, 17 नवंबर । जिले के पांशकुड़ा जनवार बाईपास से मैसूर पटना मार्ग होते हुए मठ–जशोरा तक लगभग 22 किलोमीटर लंबी सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद दीपक अधिकारी उर्फ़ देव ने इस सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत का आश्वासन दिया था, परंतु कार्य शुरू न होने से लोगों में असंतोष गहराता जा रहा है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि खराब सड़क को लेकर कई बार प्रशासन को सूचित किया गया, साथ ही दो बार पथावरोध कर विरोध भी जताया गया। उस समय प्रखंड प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि दुर्गा पूजा से पहले कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, लेकिन पूजा बीतने के बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई।
ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन—बस, ट्रक और यात्री वाहन—आवागमन करते हैं, जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और धन भी आवंटित कर दिया गया है। चौड़ीकरण कार्य पूजा से पहले शुरू होना था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई।
इसी के विरोध में नाराज़ ग्रामीणों ने सोमवार को मैसूर क्षेत्र में पुनः पथावरोध कर अपना रोष व्यक्त किया। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया, जिसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी।
