
कुल्टी, श्री रामकृष्ण भावानुरागी भक्त सम्मेलन का आयोजन आत्मदिशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार की दोपहर कुल्टी न्यू रोड दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में भक्तिमय वातावरण, आध्यात्मिक विचारों और समाजसेवा की प्रेरक सीखों से उपस्थित जनसमूह अभिभूत हुआ।
अतिथियों का आगमन और कार्यक्रम का प्रारंभ इस अवसर पर बागदा मठ, पुरुलिया से पधारे पूजनीय श्रीमत स्वामी भक्तिप्रिया नंद जी महाराज तथा दुर्गापुर के प्रसिद्ध शिक्षाविद श्री जीवन बंदोपाध्याय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ किया गया। इसके उपरांत शारदा संघ की महिला सदस्यों ने भक्ति संगीत प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
मुख्य वक्ताओं का प्रेरणादायक वक्तव्य
श्रीमत स्वामी भक्तिप्रिया नंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि
सेवा ही सच्ची उपासना है, और बिना सेवा के भक्तिभाव अधूरा है।मनुष्य को जीवन में निःस्वार्थ
