
रानीगंज। आनंदलोक ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय देव कुमार सराफ की श्रद्धांजलि सभा रानीगंज स्थित आनंदलोक परिसर में आयोजित की गई। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी तथा गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर दिवंगत सराफ को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सभा की शुरुआत स्वर्गीय डी.के. सराफ के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। उनकी पुत्री संजुक्ता झांझरिया ने भावुक शब्दों में कहा कि वह अपने पिता द्वारा शुरू किए गए सामाजिक कार्यों को और आगे ले जाने का संकल्प लेती हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद करना और समाज सेवा को आगे बढ़ाना ही उनके पिता का सपना था, जिसे वह हर हाल में पूरा करेंगी।
समाजसेवी मनोज सराफ ने कहा कि स्वर्गीय डी.के. सराफ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मसीहा थे। उनके द्वारा संचालित अस्पतालों और सामाजिक गतिविधियों से लाखों लोगों को लाभ मिला है। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, लेकिन उनके कार्यों को आगे बढ़ाने में हम सभी परिवार के साथ खड़े हैं।
समाजसेवी अरविंद सिंघानिया ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि डी.के. सराफ ईश्वर के समान मानवता की सेवा करते थे। उनके जाने से सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं, पूरे देश ने एक महान समाजसेवी को खो दिया है।
सुरक्षा के अध्यक्ष एवं पत्रकार संघ के सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने बताया कि उन्होंने कई वर्षों तक सराफ के साथ सामाजिक कार्यों में सहभागिता की। चिकित्सा, शिक्षा, सामूहिक विवाह, गरीबों के लिए आवास निर्माण जैसे सैकड़ों कार्यों में उनका योगदान अतुलनीय है। उन्हें विश्वास है कि अब उनके परिवार और विशेषकर उनकी पुत्री उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए आगे आएंगी।
श्रद्धांजलि सभा में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिवंगत सराफ के जीवन, कार्यों और समाज के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
