
कोलकाता। श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल द्वारा बड़ा पार्क, काकुड़गाछी में 7 से 13 नवम्बर तक होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा के लिए परम श्रद्धेय भाईश्री रमेश भाई ओझा कोलकाता पहुंचे। उनके आगमन पर धर्मानुरागी समाजसेवी अशोक बाजोरिया ने सपरिवार व अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। आयोजन समिति के प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि भाईश्री का मानना है— शिक्षा हर समस्या का समाधान है और यह सभी के लिए सुलभ होनी चाहिए। इसी विचारधारा को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने कई शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की है।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विजय रुपाणी ने भी कहा था कि “परम श्रद्धेय रमेश भाई ओझा एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्था हैं।” इस भावना को साकार करने हेतु कोलकाता में उत्साह की लहर है। कथा स्थल पर 7 नवम्बर से प्रतिदिन प्रातः पूजन एवं धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। अशोक–अम्बिका बाजोरिया के मार्गदर्शन और अनेक सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यह आयोजन सफल बनाने की तैयारी पूर्ण है। सुरेन्द्र अग्रवाल ने भक्तों से अपील की कि वे भागवत रसधारा में सहभागी बन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

