
कोलकाता । श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में देव दीपावली के अवसर पर पधारे परमहंस मठ व मिशन तथा ब्रह्ममयी काली मन्दिर (नोआपाड़ा) के स्वामी परमात्मानंद महाराज एवम् काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भगवान श्रीगणेश की पूजा – अर्चना की । स्वामी परमात्मानंद महाराज का स्वागत मन्दिर के ट्रस्टी सुशील गोयनका, राजकुमार गोयनका, प्रदीप नैयर, नवल सुल्तानिया, इन्द्रमल गोयनका एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । स्वामी परमात्मानंद महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा वैदिक सनातन हिन्दू धर्म में देव दीपावली को पवित्रता और पुण्य का प्रतीक माना जाता है । पवित्र नदियों में स्नान करना, दीपदान करना, भगवान शिव और लक्ष्मी-नारायण की पूजा, तुलसी पूजन करना और अन्नदान जैसे शुभ कार्य करने को पुण्यदायी माना गया है । 5 नवम्बर को हरिपाल स्थित आराध्येश्वर मन्दिर में भी देव दीपावली उत्सव में दीपों की ज्योत से मन्दिर आलोकित हुआ । इमामी फाउंडेशन के समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल, राधेश्याम गोयनका के मार्गदर्शन में मन्दिर में धार्मिक आयोजनों के लिये सुभाष मुरारका, देवकीनंदन गुप्ता, बनवारीलाल चौधरी, राजकुमार कटारूका, उदय चौधरी, गोपाल भालोटिया, कमल सराफ, शैलेश बाजला, उत्कर्ष मोदी, सुभाष सराफ, अर्जुन धवन, मनोज नाथानी एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।

