
बैरकपुर (संघमित्रा सक्सेना) : निमता थाना क्षेत्र के उदयपुर दक्षिण की रहने वाली 12 वर्षीय अद्रिजा गण ने दुर्लभ और घातक टी-सेल लिंफोमा कैंसर से आठ महीने तक लड़ाई लड़ते हुए 82 राउंड की कीमोथेरेपी झेली, लेकिन उनके संकल्प और जज्बे ने बीमारी को मात दे दी। अद्रिजा ने पश्चिम बंगाल की उच्च माध्यमिक परीक्षा के तीसरे सेमेस्टर में राज्यभर में 9वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपनी जिंदगी की जंग जीती, बल्कि पूरे समाज को प्रेरणा दी है।बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अद्रिजा को सम्मानित किया गया। निमता थाना में आयोजित समारोह में बैरकपुर सिटी पुलिस ने उनके साहस को सलाम किया और भविष्य में हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। अद्रिजा की उपलब्धि यह साबित करती है कि मजबूत इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से बड़ी से बड़ी मुश्किल भी पाई जा सकती है।
