तारा सुंदरी पार्क में राम शरद कोठारी स्मृति संघ द्वारा दीपों से जगमगाया भव्य देव-दीपावली उत्सव सम्पन्न

 

कोलकाता, 6 नवम्बर 2025। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम शरद कोठारी स्मृति संघ के तत्वावधान में बड़ाबाजार के तारा सुंदरी पार्क में देव दिवाली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद बजाज ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में देव दीपावली के पौराणिक महत्व के बारे में बताया एवं आने वाले समय में भारत के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य वक्ता के श्री विजय ओझा (पार्षद, वार्ड 23) ने अपने ओजपूर्ण विचार रखते हुए सभी अंचल वासियों को देव दीपावली की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम भाग संघचालक श्री ब्रह्मानंद बंग उपस्थित रहे। वार्ड 22 की पार्षद एवं पूर्व उप महापौर श्रीमती मीनादेवी पुरोहित एवं संस्था की संरक्षक के रूप में कोठारी बंधुओं की बहन श्रीमती पूर्णिमा कोठारी उपस्थित रही।

खूबसूरत श्रृंगार वाली श्रीराम दरबार की झांकी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। आयोजन के दौरान हजारों दियों तथा खूबसूरत रंगोली से पूरे तारासुंदरी उद्यान की सजावट की गई। साथ ही भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम का समापन जोरदार आतिशबाजी से हुआ जिससे पूरे अंचल में दीपावली का सा माहौल हो गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों तथा श्रद्धालुओं की प्रेरणादायी उपस्थिति से तारा सुन्दरी पार्क में उत्सव का सा माहौल बन गया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनिता बुबना ने किया तथा श्री पंकज चौधरी ने एकल गीत प्रस्तुत किया। संस्था परिचय संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला) ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री रोहित शर्मा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सर्वश्री अरूण मल्लावत, प्रदीप अग्रवाल, संजय मंडल, हिमांशु रस्तोगी, अशोक जायसवाल, भागीरथ सारस्वत, सर्वेश राय, विशाल बागला, प्रभात जैन, अभिषेक बजाज, रेणुका चौधरी, राजलक्ष्मी राठी, पूनम गोंड , समर पांडे विशेष रूप से सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?