कोलकाता में सीएम भजनलाल शर्मा ने रखा ‘विकसित राजस्थान-2047’ का विजन, प्रवासी राजस्थानियों को जयपुर समारोह का निमंत्रण

– जयपुर में 10 दिसंबर को आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए प्रवासी राजस्थानियों को किया आमंत्रित

कोलकाता, 28 अक्टूबर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी अपनी मातृभूमि से दूर रहकर भी अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखे हुए हैं। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ समारोह में आमंत्रित करते हुए “कर्मभूमि से जन्मभूमि” अभियान में योगदान देने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री मंगलवार को कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी मीट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास में प्रवासी राजस्थानियों का बड़ा योगदान है। राजस्थान की संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी संजोए रखने के लिए उन्होंने समुदाय की सराहना की और कहा कि उनकी उपलब्धियां युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान फाउंडेशन के 26 चैप्टर देश-विदेश में सक्रिय हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश-अनुकूल वातावरण बना है, जिससे उद्योग, व्यापार और बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी आई है। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और उभरते क्षेत्रों में निवेश का आमंत्रण दिया।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान देश के अग्रणी टेक्सटाइल सेंटर के रूप में उभरा है, जहां 1,500 से अधिक फैक्ट्रियां संचालित हैं। राज्य पॉलिएस्टर-विस्कोस यार्न, कपास और ऊन का प्रमुख उत्पादक है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में 85 से अधिक खनिज पाए जाते हैं और यह जस्ता, सीसा, चांदी और संगमरमर का अग्रणी उत्पादक है। खनिज ब्लॉकों की नीलामी को गति देने के लिए राज्य सरकार ने ‘खनिज नीति 2024’ और ‘एम-सैंड नीति 2024’ लागू की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान 34,555 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ सौर ऊर्जा में देश में प्रथम स्थान पर है। 17 गीगावाट की नई नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित की गई है। एचपीसीएल रिफाइनरी शीघ्र प्रारंभ होने जा रही है और ‘राजस्थान पेट्रो जोन’ के माध्यम से डाउनस्ट्रीम उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
सीएम शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ में 35 लाख करोड़ के निवेश समझौते हुए, जिनमें से 7 लाख करोड़ की परियोजनाओं की नींव रखी जा चुकी है। राज्य में निवेश प्रोत्साहन और व्यापार सुगमता के लिए 22 नई नीतियां लागू की गई हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवासी राजस्थानियों का सम्मान किया और राजस्थान फाउंडेशन की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?