कोलकाता, 28 अक्तूबर । बंगाल की राजधानी कोलकाता के फाइव-स्टार होटल के नाइटक्लब में एक महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की घटना सामने आई है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता ने कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिनमें कारोबारी नासिर खान और उनके भतीजे जुनैद खान के नाम शामिल हैं। घटना रविवार (26 अक्टूबर) देर रात 4:15 बजे हुई और करीब डेढ़ घंटे तक क्लब के अंदर हंगामा चलता रहा। शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता अपने पति, भाई और कुछ दोस्तों के साथ क्लब में मौजूद थीं, जब कुछ लोगों से झगड़ा शुरू हुआ जो बाद में हिंसक रूप ले लिया।
शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने हम पर बोतलों से हमला किया और मुझे अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की। झगड़े के दौरान उसके परिवार को क्लब के शराब भंडार कक्ष में छिपना पड़ा। शिकायत के मुताबिक, आरोपित नासिर खान पहले भी सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में जेल की सजा काट चुके हैं और वर्ष 2020 में रिहा हुआ था।
फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।
इस बीच, कारोबारी नासिर खान ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया है कि वह घटना के समय क्लब में मौजूद नहीं थे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपों की सत्यता जांच के बाद ही फैसला किया जाएगा।
