
कोलकाता । श्री श्री धोलीसती दादी प्रचार समिति, कोलकाता के दीपावली स्नेह मिलन में श्री लडिया, विजय अग्रवाल एवम् मनीषा भार्गव तथा दादी भक्तों द्वारा सुमधुर भजनों की अमृत वर्षा से सभी भाव विभोर हो गये । बिंदल कुलदेवी संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप सराफ (एन जी ग्रूप), उपाध्यक्ष अरुण सराफ, सचिव प्रदीप सराफ (साल्टलेक), उप-सचिव राजेश सराफ, कोषाध्यक्ष सुभाष सराफ एवम् दादी भक्तों ने सपरिवार उपस्थित समाज बंधुओं को परस्पर दीपावली की शुभकामना दी । समिति के संयुक्त संयोजक अभिषेक सराफ, नंदकिशोर सराफ ने बताया दादी जी के अलौकिक श्रृंगार, पूजन व्यवस्था, आयोजन की सफलता हेतु समिति के सभी दादी सेवक, सेविकाएं सक्रिय थे ।
