ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ के साथ चिरेका में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ

 

महाप्रबंधक ने ई-पत्रिका ‘किरण 2025’ का किया विमोचन, “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर आयोजित संगोष्ठी का किया उद्घाटन

चित्तरंजन, 27 अक्टूबर 2025; चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2025 तक “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विविध कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है। इस जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य अपने अधिकारियों और कर्मचारियों में ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण की संस्कृति का संचार करना है।

आज 27 अक्टूबर 2025 को पूर्व रेलवे और चिरेका के महाप्रबंधक, श्री मिलिंद के. देउस्कर ने प्रशासनिक भवन प्रांगण में आयोजित ईमानदारी और सत्य – निष्ठा की शपथ दिलाकर इस जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन किया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरीय उप महाप्रबंधक/चिरेका श्री एस. सुरेंद्रन, प्रमुख विभागाध्यक्षगण , वरिष्ठ अधिकारियगण और पर्यवेक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

चिरेका इकाई के विभिन्न कार्यालयों और कारखाना शॉपों में भी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की सतर्कता शपथ दिलाई गई। जानकारी हो कि चिरेका में प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पालन किया जाता है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का समापन 02 नवंबर 2025 को सतर्कता विभाग द्वारा विभिन्न दिवसों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पश्चात होगा।

इसके बाद आज ही प्रशासनिक भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री मिलिंद के. देउस्कर, महाप्रबंधक,पूर्व रेलवे एवं चिरेका ने संगोष्ठी का उद्घाटन किया। श्री देउस्कर ने सतर्कता विभाग द्वारा प्रकाशित ई-पत्रिका ‘किरण 2025’ का विमोचन किया। अपने संबोधन में श्री देउस्कर ने “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से भ्रष्टाचार विरोधी उपायों का कड़ाई से अनुपालन करके ईमानदारी बनाए रखने और पारदर्शी तरीके से कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।

इस मौके पर एस.सुरेंद्रन, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरीय उप महाप्रबंधक/सीएलडब्ल्यू, श्री आर.के.वर्मा, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/सीएलडब्ल्यू सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद थे।

मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सुरेंद्रन ने समाज में पनप रहे भ्रष्टाचार का मुकाबला करने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। स्मरणीय है कि प्रति वर्ष चिरेका में एक सप्ताह का सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पालन किया जाता है, ताकि कर्मचारियों और अधिकारियों को व्यवस्था से भ्रष्टाचार का मुकाबला करने और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी लाने के लिए शिक्षित और प्रोत्साहित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?