संजय सिन्हा ने छठ पूजा कमिटियों और सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

आसनसोल:मानवाधिकार से जुड़ी संस्था इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल लगातार जागरूकता अभियान चला रही है।इसी क्रम में महापर्व छठ के मौके पर भी एक अभियान चलाया गया।चेयरमैन संजय सिन्हा के नेतृत्व में संस्था की एक टीम ने विभिन्न इलाकों में जाकर सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया।संजय सिन्हा ने मीडिया से बातचीत के कारण में बताया कि , ‘
‘ आमतौर पर विशिष्ट जाति समूहों और हाशिए के समुदायों से आने वाले सफाई कर्मचारियों को बुनियादी स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं, सरकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा उपायों और वैकल्पिक आजीविका के अवसरों से भी व्यवस्थित रूप से बहिष्कृत किया जाता है।ऐसे में उनके जीवन में ढेर सारी चुनौतियां होती हैं।इसलिए उनके दर्द और मर्म को समझना और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ना बेहद जरूरी है।’ उन्होंने कहा कि, ‘हमारा शहर या क्षेत्र साफ रहता है तो यह इनकी ही बदौलत।इसलिए सफाई कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें सम्मान देना हम सब का नैतिक और मानविक कर्तव्य है।”
संजय सिन्हा ने कुल्टी के सांकतोड़िया इलाके में कार्यरत आसनसोल नगर निगम,बोरो 9 के दर्जनों सफाई कर्मचारियों को उत्तरीय और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।ज्ञात हो कि छठ पूजा के दौरान इन्होंने ही छठ घाटों की सफाई की थी और हमेश सेवा दे रहे हैं।इस अवसर पर नवयुवक संघ नुनिया बस्ती छठ पूजा कमेटी को भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इससे पहले कमेटी की ओर से चेयरमैन संजय सिन्हा और उनकी टीम का पुरजोर स्वागत और सत्कार किया गया।गौरतलब है कि संजय सिन्हा ,अपनी टीम के साथ आसनसोल के फतेहपुर पहुंचे,जहां श्री श्री छठ पूजा सर्वोदय सेवा समिति ने उन्हें सम्मानित किया।यह समिति पिछले कई वर्षों से छठ पूजा के मौके पर सहायता शिविर लगाता आ रहा है।इसमें चंदन ठाकुर,छोटेलाल,तपन ,सोनू ,
संजय और बंटी की भूमिका अहम रहती है।संजय सिन्हा के साथ टीम में शामिल थे असलम जमील, अंजन दे,सुशील नुनिया,पवन कुमार सिंह,अभिजीत कुमार लाला,यासमीन सुल्ताना,मोहम्मद अमजद,सतबीर सिंह,बंटी खान आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?