
हुगली, 28 अक्टूबर ।पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है। इस बीच, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को हुगली जिले के भद्रेश्वर शारदापल्ली जगद्धात्री पूजा मंडप के उद्घाटन समारोह में भाग लेते हुए एसआईआर को लेकर बड़ा बयान दिया।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा , “एसआईआर को कोई नहीं रोक सकता। यह एक त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया है। यह पहले भी हुई है और हमने पहले ही कहा था कि एसआईआर जरूर होगी।”
उन्होंने आगे कहा कि “हिंदू समाज को मैं एकजुट रहने का आग्रह करता हूं। भारत में जन्मे किसी भी हिंदू शरणार्थी या भारतीय मुसलमान के नाम को मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा।”
शुभेंदु अधिकारी लंबे समय से ‘फर्जी मतदाता’ के मुद्दे पर मुखर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि एसआईआर होने के बाद राज्य से करीब 1 करोड़ फर्जी वोटर हट जाएंगे।उनके शब्दों में, “ये फर्जी मतदाता कोई और नहीं, बल्कि रोहिंग्या या बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं।”
एसआईआर की आधिकारिक घोषणा के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “डबल एंट्री, ट्रिपल एंट्री वाले वोटर और बांग्लादेशी घुसपैठिए वोटर सूची से हटा दिए जाएंगे। यह तो बहुत अच्छी बात है। साफ-सुथरी मतदाता सूची ही निष्पक्ष चुनाव की सबसे बड़ी गारंटी होती है।”
शुभेंदु अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि एसआईआर से किसी भी भारतीय नागरिक को नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, “किसी भारतीय नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है, चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो। सभी भारतीयों के नाम मतदाता सूची में रहेंगे। मेरा केवल एक अनुरोध है। जो लोग सनातन धर्म में विश्वास करते हैं, वे भाषा और जाति के आधार पर विभाजित न हों, एकजुट रहें।”
