
आसनसोल। पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल रेलपार इलाके मे स्थित जाहंगिरी मोहल्ला मे बुधवार को सैकड़ों लोगों ने इलाके के तृणमूल नेता सकिल अहमद के घर का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया, साथ ही उनके बेटे तहसीन अहमद द्वारा करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों से करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपए ठगी किए गए पैसे की मांग कर रहे थे, इस दौरान आसनसोल नॉर्थ थाना के बड़तल्ला इलाके की रहने वाली मौटुसी दत्ता ने आसनसोल नॉर्थ थाने मे एक लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है, जिस शिकायत मे उन्होंने तहसीन अहमद के ऊपर करीब 20 लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है, वहीं मौके पर मौजूद एक रबिन्द्र सिंह नामक एक बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारी ने बताया की उन्होंने लोगों की बातों में आकर पहले तीन लाख रुपए लगाए थे, जब उन्होंने देखा कि रिटर्न अच्छा मिल रहा है तो उन्होंने और ज्यादा पैसे लगाए ऐसा करते-करते उन्होंने करीब 41 लाख रुपए निवेश कर दिए, लेकिन अब उनको पैसा मिलना बंद हो गया है, जब भी वह तहसीन अहमद से पैसे की बात करते हैं तो वह बहाने बाजी करते हैं, उन्होंने कहा कि उनको देखकर कई लोगों ने डेढ़ करोड़ से ऊपर पैसा लगाया उनका पैसा भी डूब गया है, वहीं इस मामले मे राज्य के क़ानून मंत्री मलय घटक ने पीड़ितों को यह आश्वासन दिया की वह पूरी कोशिस कर रहे हैं की उनको उनके द्वारा निवेश किये गए रुपए वापस दिला दें, इसी बिच भाजपा के विरोधी दल नेता शुवेंदु अधिकारी ने आरोपी तहसीन अहमद के द्वारा जारी किए गए एक विडिओ मैसेज सहित पीड़ितों का एक विडिओ पोस्ट किया है, जिसमे उन्होंने एक संदेश देते हुए लिखा है की आसनसोल में ₹350 करोड़ का बड़ा चिटफंड घोटाला – टीएमसी के एक बड़े नेता के बेटे की करतूत- पश्चिम बर्धमान ज़िले में टीएमसी की अल्पसंख्यक शाखा के सह-अध्यक्ष, शकील अहमद उर्फ़ मास्टर शकील का बेटा तहसीन अहमद, तीन सालों से आसनसोल के 3,000 से ज़्यादा निर्दोष परिवारों को लूट रहा है। एक फ़र्ज़ी, बिना लाइसेंस वाली कंपनी के ज़रिए ₹350 करोड़ जमा किए! उसने 20 महीनों में ₹1 लाख के निवेश पर 14% मासिक रिटर्न यानी ₹2.8 लाख का वादा किया था, और बाद में 15 अक्टूबर को गायब हो गया। 3,000 परिवारों की ज़िंदगी तबाह हो गई। लोगों ने अपनी ज़मीनें बेच दीं, कर्ज़ लिया, बेटियों की शादी के लिए जमा-पूंजी खत्म हो गई, ज़िंदगी भर की कमाई सब टीएमसी द्वारा प्रायोजित धोखाधड़ी की वजह से चली गई! टीएमसी के बड़े नेताओं और भ्रष्ट प्रशासन ने पूरी सुरक्षा प्रदान की, वरना ऐसी लूट मुमकिन नहीं होती। ₹350 करोड़ कहाँ गए? बेनामी संपत्तियाँ? आतंकी फंडिंग? राष्ट्र-विरोधी गतिविधियाँ? टीएमसी का गंदा राजनीतिक काला धन?
मैं माँग करता हूँ, तहसीन अहमद और उसके पूरे गिरोह की तत्काल गिरफ्तारी।
सेबी-ईडी द्वारा धन के लेन-देन, टीएमसी से संबंधों और आतंकी फंडिंग की जाँच। पीड़ितों को पूरी राशि का भुगतान।
सुवेंदु अधिकारी के द्वारा पोस्ट किए गए इस संदेश के बाद तृणमूल अल्पसंख्यक संघ के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष महफूजुल हसन ने एक संवाददाता सम्मलेन किया है और उन्होंने यह साफ कह दिया है की, सकिल अहमद जिले मे पहले तृणमूल अल्पसंख्यक संघ के वाईस प्रेसिडेंट थे, लेकिन उनके बेटे तहसीन अहमद द्वारा किए गए लोगों से ठगी के बाद उनको पार्टी से बाहर निकाल दिया गया, फिलहाल वह पार्टी मे किसी भी पद पर नही हैं और ना ही वह दल मे कहीं हैं, इसी मामले पर एआईएमआईएम के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष दानिस अजीज ने आसनसोल बीएनआर मोड़ स्थित कॉफी हाउस मे एक संवाददाता सम्मलेन कर बताया की आसनसोल के बेरोजगारों और मासूम लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे ठगी करने का काम तृणमूल के एक बड़े नेता सकिल अहमद के बेटे तहसीन अहमद ने किया है, ऐसे मे जब मामला तूल पकड़ लिया और लोगों की नजर मे आ गई तो आज लोगों को दिखाने और भ्रमित करने के लिये एक संवाददाता सम्मलेन कर यह कह रहे हैं की सकिल अहमद को पार्टी से पहले ही बाहर निकाल दिया गया है, वह पार्टी मे कुछ भी नही हैं, दानिश ने यह भी कहा की कुछ वर्ष पहले मंत्री मलय घटक के काफी करीबी माने जाते थे आरोपी के पिता सकिल अहमद, यही कारन है की आरोपी के ऊपर कानूनी कार्रवाई नही कर उसके घर पुलिस सुरक्षा दी जा रही है, इसके अलावा मंत्री द्वारा आरोपियों को पैसे वापस देने के लिये पीड़ितों द्वारा समय माँगा जा रहा है, ऐसे मे एआईएमआईएम नेता ने यह सवाल उठाया की अगर इस बिच आरोपी तहसीन अहमद कहीं फरार हो जाता है तो आरोपी द्वारा ठगी किया गया पैसा क्या मंत्री मलय घटक देंगे यह जवाब एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज ने माँगा है
