
रानीगंज/ पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एवं रानीगंज शाखा की तरफ से श्री महावीर व्यायाम समिति समिति के मैदान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रानीगंज के राजस्थानी समाज की सभी संस्थाएं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।। कोलकाता से आए प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल,प्रदेश सचिव पंकज भालोटीया, रानीगंज शाखा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया एव संस्थापक अध्यक्ष अनुप सराफ मुख्य रूप से उपस्थित थे । दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका , राष्ट्रीय महामंत्री केदारनाथ गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राजस्थानी समाज के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। उद्योगपति सुन्दर भालोटीया , राजेंद्र प्रसाद खेतान, अरून भारतिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली। पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम बर्धमान एवं जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। रानीगंज के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि मधयमवर्ग के परिवार के परिवार को तन मन धन से सेव करने का हमारा वादा है वादा अटल है यह अटल रहेगा
