कोलकाता, 21 अक्टूबर 2025 : साई इंटरनेशनल स्कूल ने अपने संस्थापक स्वर्गीय डॉ. बिजया कुमार साहू के सपनों को साकार करते हुए “मिशन 100 लाइब्रेरियां” पहल को नए स्तर पर पहुंचाया है। इस सामाजिक अभियान का उद्देश्य ओडिशा के ग्रामीण और शहरी इलाकों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना और बच्चों को बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना है।दिसंबर 2015 में शुरू हुई यह परियोजना अब तक 15,000 से अधिक बच्चों तक पहुंच चुकी है। कटक, भुवनेश्वर और आसपास के स्कूलों में अब तक दर्जनों छोटे और व्यवस्थित पुस्तकालय स्थापित किए जा चुके हैं। प्रत्येक स्कूल को एक अलमारी, 500 किताबें (ओड़िया, हिंदी और अंग्रेज़ी में), आवश्यक फर्नीचर और प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध कराए जाते हैं। जरूरत के अनुसार नई किताबें भी जोड़ी जाती हैं। हर वर्ष चार नई लाइब्रेरियां जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।साई इंटरनेशनल एजुकेशन ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. शिल्पी साहू ने कहा, “यह मिशन हमारे संस्थापक डॉ. बी. के. साहू की सोच का प्रतीक है। उनका विश्वास था कि देश की मजबूती तभी संभव है जब हर बच्चे तक ज्ञान पहुंच सके।” उन्होंने बताया कि यह पहल स्कूल के ‘अनवाइंड’ और ‘साईटेड’ कार्यक्रमों से जुटाए गए धन से चलाई जाती है।इस अभियान के अंतर्गत आयोजित सत्रों में छात्र इंटरनेट सुरक्षा, स्वस्थ जीवनशैली और करियर विकल्पों पर भी साझा संवाद करते हैं। ‘हेल्दी माइंड्स, हैप्पी हार्ट्स’ जैसी गतिविधियां बच्चों में आत्मविश्वास और सहानुभूति को प्रोत्साहित करती हैं।गवर्नमेंट हाई स्कूल, बहादलपुर डूमडूमा के प्रधानाचार्य किशोर चंद्र नायक ने कहा, “इस पहल ने हमारे स्कूल के बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित की है और उनके दृष्टिकोण को बदला है।”