कोलकाता । श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम में श्रीमहालक्ष्मी पूजन, धनतेरस – दीपावली के सुअवसर पर श्रद्धालु भक्तों ने आस्था, भक्ति भावना से पूजा – अर्चना की । मन्दिर के ट्रस्टी सुशील गोयनका ने बताया कि भगवान श्रीगणेश के अलौकिक दर्शन एवम् प्रतिदिन मंगला आरती, महा आरती, सायं आरती, शयन आरती तथा भजनों की अमृत वर्षा से श्रद्धालु भाव – विभोर हो गये । अन्नकूट महोत्सव में हजारों श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद का आनन्द लिया । 23 अक्टूबर को भैया दूज मनाया जायेगा । प्रदीप नैयर एवम् सुभाष मुरारका ने बताया 5 नवम्बर को आराध्येश्वर मन्दिर, हरिपाल एवम् 6 नवम्बर को श्री सिद्धिविनायक देवस्थानम, कोलकाता में देव दीपावली आस्था, भक्ति भावना से मनाई जाएगी । मन्दिर के ट्रस्टी राधेश्याम गोयनका, राधेश्याम अग्रवाल के मार्गदर्शन में राजकुमार गोयनका, प्रदीप नैयर, सुभाष मुरारका, देवकीनंदन गुप्ता, बनवारीलाल चौधरी, राजकुमार कटारूका, उदय चौधरी, गोपाल भालोटिया, कमल सराफ, शैलेश बाजला, उत्कर्ष मोदी, सुभाष सराफ, अर्जुन धवन, मनोज नाथानी एवं कार्यकर्ता महोत्सव की सफलता के लिये सक्रिय हैं ।