कोलकाता । हरियाणा नागरिक संघ के 70वें दीपावली प्रीति सम्मेलन में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परस्पर दीपावली की शुभकामना दी । समाजसेवी पुरुषोत्तम राय बंसल, दीनदयाल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सत्यनारायण देवरालिया, बाबूलाल धनानिया, गोरधन निगानिया, रामचन्द्र बड़ोपलिया, प्रहलाद धनानिया,सुभाष चंद जैन, शंकरलाल कारीवाल, सांवरमल धनानिया एवम् अतिथियों ने सभी के जीवन में सुख – शान्ति की मंगलकामना की । दीनदयाल गुप्ता ने संस्कार निर्माण एवम् राष्ट्र तथा समाज के प्रति नैतिक कर्तव्य का पालन करने की प्रेरणा दी । वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों से दूर रहते हुए प्री वेडिंग प्रदर्शन, आडम्बर का विरोध करने का आह्वान किया । युवा पीढ़ी को समाज में समानता के दृष्टिकोण से सद्भावना, गौमाता की सेवा की प्रेरणा दी । समाजसेवी अनिल चिड़ीपाल, विजय गुप्ता (निगानिया), विष्णुदास मित्तल, मोहनलाल गोयल, राजकुमार चाँदवासिया, रामस्वरूप खोरड़िया, गणेश धनानिया, कमलेश (विक्की) हेतमपुरिया, एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । कार्यक्रम का संचालन गोरधन निगानिया ने किया ।