नागरिक स्वास्थ्य संघ द्वारा अंतरविद्यालय प्रतियोगिता

भाषा देश का स्वाभिमान है, परस्पर एक – दूसरे को जोड़ती है ।

कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ द्वारा समाजसेवी कुंज बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित आप हिन्दी कितना जानते हैं – विषय पर अंतरविद्यालय प्रतियोगिता में अंबिका हाई स्कूल ने प्रथम, जैन विद्यालय (गर्ल्स) ने द्वितीय एवम् माधव मिश्र हाई स्कूल ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । कुल 14 विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने भाषा ज्ञान के दृष्टिकोण से मनोरंजक अंताक्षरी एवम् गीतों में शब्द चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का उद्घाटन कर सभी छात्र – छात्राओं को हिन्दी दिवस पर शुभकामना देते हुए शिक्षानुरागी रुचिका गुप्ता ने कहा भाषा देश का स्वाभिमान है, भारत के नागरिकों को परस्पर एक दूसरे से जोड़ती है । नागरिक स्वास्थ्य संघ आने वाले वर्षों में ऐसा कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित करे, मेरी शुभकामना है । ईस्टर्न इंडिया क्षेत्रीय काउंसिल ऑफ कम्पनी सेक्रेटरी के अध्यक्ष अनुज सारस्वत तथा अतिथियों ने सभी छात्र – छात्राओं को शुभकामना देते हुए प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, इन्द्र कुमार डागा, प्रधान सचिव विकास चन्द चांडक, संयोजक संजय मूंधड़ा, गोवर्धन मूंधड़ा एवम् कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया । निर्णायक कृष्णा तुलस्यान, भारती कोठारी, अशोक लोढ़ा ने छात्र – छात्राओं को बधाई दी । मदन मोहन दम्मानी, अविनाश गुप्ता, गोपी मूंधड़ा, मधु मूंधड़ा, अनुराधा मल्ल, अंजली साव, अनंत जैन, मयंक धूत एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?