कोलकाता। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की कोलकाता क्षेत्रीय इकाई ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 26 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इस विशेष अभियान में रैकेट के मास्टरमाइंड सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती घंटों में तीन अलग-अलग स्थानों — नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) हवाई अड्डा और जादवपुर के बिजॉयगढ़ इलाके के दो आवासीय परिसरों — पर एक साथ छापेमारी की गई।
मास्टरमाइंड के आवास से भारी मात्रा में हाइड्रोपोनिक वीड, कैनाबिस और कोकीन बरामद की गई।
उसके किराए पर लिए गए एक अन्य आवास से ‘वितरण के लिए तैयार’ अवस्था में गांजा जब्त हुआ।
इसी स्थान से स्थानीय वितरण कार्य में लगे चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया तथा नशीले पदार्थों की बिक्री से अर्जित नकदी भी जब्त की गई।
सिंडिकेट का एक अन्य सदस्य, जो विदेशों से आपूर्ति की व्यवस्था करता था, उसे भी गिरफ्तार किया गया।
दमदम स्थित NSCBI एयरपोर्ट पर चलाए गए एक अन्य अभियान में बैंकॉक से लौट रहे चार मालवाहकों (जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं) को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए।
बरामदगी का ब्यौरा
32.5 किलोग्राम गांजा
22 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड
345 ग्राम कोकीन
नकदी, गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों को अदालत में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सभी कार्रवाई नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट, 1985 की धाराओं के अंतर्गत की गई है।
राजस्व आसूचना निदेशालय नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी को जड़ से समाप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है और इस पूरे नेटवर्क की आगे गहन जांच जारी है।