कुल्टी पुलिस की और से 2024 मिलन उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह का रंगा रंग कार्यक्रम.

कुल्टी।कुल्टी पुलिस की ओर से वर्ष 2024 मिलन उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कुल्टी क्लब के सभागार मे आयोजित किया गया, निर्णायक मंडली के सदस्यों में कुल्टी समन्वय समिति के सदस्य सुबल चक्रवर्ती,पपु सिंह,अपराजित बनर्जी एवं मलय सर्केल सहित अन्य सदस्यों के निरीक्षण के आधार पर पुरुष कृत किया गया, जिनमे कुल्टी ब्लॉक अंतर्गत,दुर्गा पूजा, काली पूजा, महाबीर अखाडा, मोहर्रम, सहित कई पुरुष्कार प्रदान किये गए, इस दौरन पुरे कुल्टी क्षेत्र के सभी संस्था और क्लब के सदस्य उपस्थित हुवे, दुर्गापूजा चिनाकुड़ी 1/2 न0 पूजा कमिटी को प्रथम, चिनाकुड़ी 3 न0 को दूसरा एवं बैगुनिया सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमिटी एवं कुल्टी कॉलेज मोड़ दुर्गा पूजा कमिटी दोनों को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं काली पूजा को लेकर कुल्टी तरूण संघ को प्रथम पुरस्कार,शोधपुर यूथ कल्ब को द्वितीय एवं युवक संघ बराकर चेकपोस्ट और फ्रेंड्स काली पूजा कमिटी किलबर्न दोनों को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वही चौरंगी फाड़ी दुर्गापूजा कमिटी को बेस्ट पूजा के तौर सम्मानित किया गया, महाबीर अखाडा मे मनबढिया महाबीर अखाड़ा को प्रथम पुरस्कार,बराकर हॉस्पिटल रोड एवं डीसरगढ़ बाजार अखाड़ा कमिटी को द्वितीय एवं शीतलपुरमहाबीर अखाड़ा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इस आयोजन के दौरान मुहर्रम को लेकर सकतोड़िया 7 न0 को प्रथम पुरस्कार,बराकर जमाली मोहल्ला अखाड़ा कमिटी को द्वितीय एवं मनबढिया अखाड़ा कमिटी और बराकर सदर अखाड़ा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर एसीपी कुल्टी जावेद हुसैन ने पुरस्कार पाने वाले कमिटी के सदस्यों को बधाई देते हुये आगामी दुर्गा पूजा को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की, वहीं कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू दत्ता ने कहा कि पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से हर वर्ष की तरह सभी आयोजन को सफल बनाया गया, उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा,काली पूजा, महाबीर अखाड़ा एवं मुहर्रम अखाड़ा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कमिटी के चयन हेतु निर्णायक मण्डली का गठन किया गया था, उन्होने कहा कि कुल्टी समन्वय समिति हमेशा की तरह आगामी दुर्गा पूजा को सफल बनाने में अहम भूमिका पालन करेगा, इस अवसर पर नियामतपुर पुलिस प्रभारी अखिल मुखर्जी, बराकर फाड़ी प्रभारी सुकांत दास,चौरंगी फांडी प्रभारी कार्तिक भुइँ , सकतोड़िया फाड़ी, असीपी ट्रैफ़िक, कुल्टी ट्रैफ़िक सहित काफी संख्या में पुलिस एवं ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के अलावा पूजा कमिटी के सदस्यों मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?