आसनसोल। आसनसोल के सुभाष सिनेमा के पास फुटपाथ व रेल जमीन पर बैठे दुकानदारों को धमकाने और हटाने के आदेश के खिलाफ तृणमूल श्रमिक संगठन ने बुधवार को रेल पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। संगठन की ओर से श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में आसनसोल दक्षिणी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। राजू अहलूवालिया ने आरोप लगाया कि पूजा और त्योहारों के मौसम में फूल, चाय व अन्य छोटे दुकानदार अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए दुकानें लगाते हैं। लेकिन रेल पुलिस उन्हें लगातार धमका रही है और हटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि, “यह कदम कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि इस तरह से शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रेल पुलिस ने सुभाष सिनेमा के पास रेल की जमीन पर बनी अवैध दुकानों को तोड़ने और हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। इसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।