हावड़ा । आइडियल ग्रैंड, हावड़ा में श्रीगणेश चतुर्थी के सुअवसर पर भगवान श्रीगणेश के अलौकिक दर्शन कर सभी भाव विभोर हो गये । समाजसेवी रोहित अग्रवाल और डॉ. एस जालान के निवास पर जोड़ा राजा श्रीगणेश के जयकारों के साथ गणपति बप्पा का स्वागत धूम धाम से आइडियल ग्रैंड परिवार द्वारा किया गया । 3 दिवसीय श्रीगणेश चतुर्थी उत्सव के प्रथम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गणपति बप्पा का स्वागत किया गया । द्वितीय दिन महाआरती एवं महाप्रसाद और तीसरे दिन गाजे बाजे के साथ प्रतिमा (मूर्ति) का विसर्जन इस मंगल कामना के साथ किया जाता है कि अगले वर्ष इसी धूम धाम से गणपति बप्पा फिर आये और सभी भक्तों का मंगल करें । गणपति बप्पा मौर्या…. श्रद्धालुओं की भक्ति भावना से आइडियल ग्रैंड का वातावरण धर्ममय हो गया है ।