कोलकाता ; नींबू तल्ला चौक स्थित कोठारी पार्क में श्री श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल द्वारा 25वां गणेश महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन सुशील कोठारी, संस्थापक जनार्दन अग्रवाल, सभापति मुन्ना सिंह, सह सचिव राजेंद्र कोठारी , सज्जन शर्मा, अरुण चौरसिया, मधुसूदन सफड, विशाल कोठारी और हरिनारायण भट्टड़ समेत मंडल के कई सदस्य उपस्थित रहे।
संस्था के चेयरमैन सुशील कोठारी ने इस अवसर पर कहा कि मंडल विगत 25 वर्षों से निरंतर गणेश महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष संस्था की सिल्वर जुबली थी, जिसे विशेष रूप से मनाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन गणेशजी की कृपा और परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया गया कि भव्य उत्सव अगले वर्ष 2026 में ‘सिल्वर जुबली वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की इच्छा सर्वोपरि है और मंडल उसी के अनुरूप अपनी सेवाएं देता रहेगा।
जनार्दन अग्रवाल ने लंबे समय से इस महोत्सव को जिस लगन के साथ मनाया है उसी का परिणाम है कि आज मंडल समाज के बीच इस पहचान तक पहुंच पाया है। साथ ही, सज्जन शर्मा के वर्षों से मिले सहयोग का भी उन्होंने विशेष रूप से आभार जताया।
कोठारी ने भावुकता के साथ कहा कि जब उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयाँ हुईं, तो वरिष्ठ सदस्यों ने बड़ी जिम्मेदारी से मंडल की गतिविधियों को आगे बढ़ाया। उन्होंने मंडल के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का धन्यवाद दिया तथा उपस्थित भक्तों से आशीर्वाद रूप में “जय श्री गणेश” का उद्घोष कराया।
इस अवसर पर भक्तों ने गणपति बप्पा के समक्ष विशेष पूजन-अर्चन किया। वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा। अंत में मंडल की ओर से अगले वर्ष के लिए भव्य आयोजन का संकल्प लिया गया।