कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ के अंतर्गत संघ श्री ने 4 से 24 वर्ष की आयु के बच्चों एवम् प्रतिभावान युवक – युवतियों के लिये 2 दिवसीय चित्रांकन एवम् नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया । 120 बच्चों, युवक – युवतियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रमुख अतिथि रुचिका गुप्ता, मनोरमा बांगड़, अभिजीत घोष, हर्षू मेहरा सहित सभी अतिथियों ने मनमोहक नृत्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवम् चित्रांकन में प्रतिभाओं की सराहना की । प्रमुख अतिथि रुचिका गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को निरन्तर सफलता की शुभकामना देते हुए कहा बच्चों एवम् युवा वर्ग की प्रतिभा, सफलता से उनके माता – पिता को आत्मीय सुख का अनुभव होता है । संघ के सचिव विकास चांडक ने बताया संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, इन्द्र कुमार डागा एवम् पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में संघ एवम् संघ श्री में विविध सेवा कार्यों का संचालन हो रहा है । संघ श्री में सिलाई, मेंहदी, ब्यूटीशियन, नृत्य – चित्रांकन सहित विविध प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं । युवतियों – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना प्रमुख लक्ष्य है । सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने सर्टिफिकेट एवम् विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया । गोवर्धन मूंधड़ा, मदनमोहन दम्मानी, आलोक दम्मानी, शंकरलाल सोमानी, गोपी मूंधड़ा, विजयश्री मूंधड़ा, मधुसूदन सफ़फड़, सागरिका सोम, आशीष सिंह, रेणु सिंह एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।